देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब कोरोना वायरस से पीड़ित इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला
जयपुर में प्रारंभिक तौर पर पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पुणे की लैब में उसके सैंपल भेजे गए थे और पुणे की लैब से भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं आज कोरोना वायरस का भारत में ये दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है.
गाजियाबाद में पॉजिटिव मामला
इससे पहले आज ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया था. गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान (ईरान) से भारत वापस आया था. वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है. मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं गाजियाबाद में पॉजिटिव पाए गए शख्स के घर पर मौजूद उनकी पत्नी और बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. साथ ही शख्स के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली जा रही है. शख्स का केमिकल का बिजनेस है और इनके यहां पर तीन और कर्मचारी काम करते हैं. जिनसे हाल में ही शख्स की मुलाकात हुई थी. उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.